Posts

फोल्‍डर क्‍या है? फोल्‍डर के महत्‍वपूर्ण ऑपशन के बारे में जानकारी

Folder ( फोल्‍डर)  Folder ( फोल्‍डर) : - आप सभी ने कम्‍प्‍यूटर में फोल्‍डर का नाम तो सुना ही होगा , जिस तरह से हम लोग सामान्‍य जीवन में फाईल फोल्‍डर में आवश्‍यक पेपर (दस्‍तावेज) रखते हैं । उसी तरह कम्‍प्‍यूटर में दस्‍तावेज (इलॉक्‍ट्रानिक फाईल्‍स और डॉक्‍यूमेंटस) को व्‍यवस्थित तरीके से रखने के लिये फोल्‍डर का उपयोग किया जाता है। जिससे फाईल को जल्‍दी खोजा जा सके। जिस तरीके से डॉकिया पत्र पर लिखे पते से आपका घर जल्‍दी खोज लेता है उसी तरीके से फोल्‍डर में रखी फाईल को सरल एवं सहज तरीके से खोजा जा सकता है। फोल्‍डर का नामकरण करते समय उसमें स्‍टोर फाईल अनुसार ही फोल्‍डर का नाम रखना चाहिये , जिससे भविष्‍य में फोल्‍डर का नाम देखकर ही समझा जा सके कि उसमें कौन सी फाईल स्‍टोर है , जैसे शादी की फोटो कम्‍प्‍यूटर में स्‍टोर करने के लिये एक फोल्‍डर बनाया   जिसका नाम   (Marriage Photos) होना चाहिये । फोल्‍डर के बारे में जानकारी निम्‍नानुसार है:- 1.  फोल्‍डर मैमोरी का ही एक भाग होता है। 2.    फोल्‍डर का दूसरा नाम डैरेक्‍टरी होता है। 4.    जब नया फोल्‍डर बनाया जाता है तो उसका डिफाल्
Recent posts